कैसे हुई छह दुर्लभ कछुओं की घर वापसी?

वीडियो कैप्शन,
कैसे हुई छह दुर्लभ कछुओं की घर वापसी?

छह दुर्लभ लॉगरहेड कछुए अटलांटिक में अपने घर ओज़ेरस पहुंच गए हैं.

ये कछुए अटलांटिक सागर में, हज़ारों किलोमीटर बहते हुए ब्रिटेन के तट पर आ गए थे.

इन दुर्लभ कछुओं की देखभाल कर उन्हें वापस स्वस्थ्य किया गया. रॉयल नेवी ने जेसन, गॉर्डन, पेरान, हेल, हॉली और टोनी को अटलांटिक मेंउनके घर पहुंचाने में मदद की.

देखिए बीबीसी संवाददाता हॉली क्लेमेंस की ये रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)