चीन के फ़ैशन ब्रैंड शीन पर क्यों उठ रहे हैं सवाल
बीबीसी को पता चला है कि चीनी फ़ैक्ट्रियों में काम करने वाले जो कर्मचारी फ़ैशन की दिग्गज कंपनी शीन के लिए कपड़े बनाते हैं, वो हर हफ़्ते 75 घंटे से भी ज़्यादा काम कर रहे हैं.
ये चीन के श्रम क़ानूनों का उल्लंघन है. चीन के श्रम क़ानून कहते हैं कि एक फ़ुल-टाइम एम्पलॉइ को रोज़ाना आठ घंटे यानी हफ़्ते में चालीस घंटे ही काम करना होगा.
चीन के दक्षिणी शहर ग्वांगझो में काम के घंटों का इस तरह से बढ़ना नया नहीं है. इस शहर की फ़ैक्ट्रियों में लोगों को जिन हालात में काम करना पड़ता है उससे तो और भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं.
बीबीसी संवाददाता लॉरा बिकर ने उस जगह का दौरा किया जिसे शीन विलेज कहा जाता है. उन्होंने यहां काम करने वाले श्रमिकों से बात कर ये जानने की कोशिश की कि ये कंपनी इतनी कम कीमत में कपड़े कैसे तैयार करती है. देखिए उनकी रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



