ग़ज़ा में बच्चों को मारी गई थीं गोलियां, इसराइल के रिज़र्व सैनिक ने लगाए गंभीर आरोप

वीडियो कैप्शन,
ग़ज़ा में बच्चों को मारी गई थीं गोलियां, इसराइल के रिज़र्व सैनिक ने लगाए गंभीर आरोप

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने ग़ज़ा में बच्चों को गोली मारे जाने के 160 से ज़्यादा मामलों की जानकारी जुटाई है.

इस दौरान बीबीसी को पता लगा है कि इनमें से 95 मामलों में बच्चों को सिर या सीने में गोली मारी गई थी. इनमें से ज़्यादातर बच्चे 12 साल से छोटे थे. ये सभी मामले जंग शुरू होने के पहले हफ़्ते से लेकर जुलाई तक के हैं.

इसराइल किसी भी फ़ॉरेन जर्नलिस्ट को ग़ज़ा से रिपोर्ट नहीं करने देता. ग़ज़ा में हुई भारी तबाही और लोगों के विस्थापन की वजह से सटीक जानकारी इकट्ठा करना बहुत मुश्किल है. देखिए बीबीसी संवाददाता स्टेफ़नी हेगार्टी की ये रिपोर्ट. इसके कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)