लाल सागर में जहाज़ों पर हमले से बढ़ी महंगाई

वीडियो कैप्शन,
लाल सागर में जहाज़ों पर हमले से बढ़ी महंगाई

लाल सागर में जहाज़ों पर हो रहे हमलों का असर चीज़ों की सप्लाई चेन पर पड़ा है. इससे लोगों की आजीविका और आमदनी भी प्रभावित हो रही है.

पूर्वी अफ़्रीका के आयातकों को जहाज़ों से माल मिलने में देरी हो रही है और उनकी लागत भी बढ़ रही है. इसका नतीजा ये हुआ है कि उपभोक्ता सामानों की कीमत बढ़ गई है.

इसमें रमज़ान में इस्तेमाल की जाने वाली ज़रूरी चीज़ें भी शामिल हैं. बीबीसी संवाददाता मवानगान्गी की रिपोर्ट.

जहाज़

इमेज स्रोत, Getty Images

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)