बिलकिस बानो के रिश्तेदार ने बताया कि कैसे गुज़रे थे वो 22 साल

वीडियो कैप्शन, बिलकिस बानो के रिश्तेदार ने बीबीसी को क्या बताया
बिलकिस बानो के रिश्तेदार ने बताया कि कैसे गुज़रे थे वो 22 साल

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिलकिस बानो के साथ गैंग रेप और उनके परिजनों की हत्या के 11 दोषियों की सज़ा में छूट देकर रिहा करने के फ़ैसले को रद्द कर दिया.

गुजरात सरकार ने 15 अगस्त 2022 को इन दोषियों को रिहा कर दिया था. अदालत ने कहा कि गुजरात सरकार के पास सज़ा में छूट देने का अधिकार नहीं है. अदालत ने सभी दोषियों को दो हफ़्ते में जेल में हाज़िर होने का आदेश दिया है.

 बिलकिस बानो

सुप्रीम कोर्ट का जब यह फ़ैसला आया तो देवगढ़ बैरिया के कपाड़ी इलाक़े का मकान नंबर 45 और 46 वीरान नज़र आया.

इस इलाक़े के अधिकांश घर 2002 के गुजरात दंगों के बाद बनाए गए हैं. आसपास के गाँवों के मुसलमान यहाँ आकर बसे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)