राजस्थान की उन हवेलियों की कहानी, जो अपने सुनहरे अतीत की यादों में खोई हैं
राजस्थान की उन हवेलियों की कहानी, जो अपने सुनहरे अतीत की यादों में खोई हैं
राजस्थान के शेखावटी इलाके में बनी मारवाड़ी परिवारों की बरसों पुरानी हवेलियां बीते कई साल से बंद पड़ी हैं.
एक वक़्त पर शान-ओ-शौकत का निशान रहीं ये हवेलियां अब अपनों के इंतज़ार में खड़े होकर थक रही हैं.
बीते कुछ साल के दौरान कुछ हवेलियां होटल या मॉल में बदल चुकी हैं. लेकिन दूसरी कई ऐसी हैं, जो अपनी बदतर होती हालत पर ग़मज़दा हैं.
रिपोर्ट: सिद्धार्थ केजरीवाल
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



