उत्तरी ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई पर उठने लगे सवाल
उत्तरी ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई पर उठने लगे सवाल
बीते साल सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इसराइल ने ग़ज़ा में जो सैन्य अभियान छेड़ा था. उसमें हमास के लड़ाकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र समेत पूरी दुनिया इसराइल से ये कहते रहे हैं कि बेशक उसे आत्मरक्षा का अधिकार है. लेकिन उसकी कार्रवाई में बेकसूर लोगों को नुक़सान न पहुंचे.
ये भी उसी की ज़िम्मेदारी है. इसराइल कहता है कि वो इस बात का पूरा खयाल रखता है.
मगर अब भी रह-रहकर ऐसी घटनाओं सामने आती हैं. जिनसे इसराइल के दावों पर सवाल उठने लगते हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



