कपड़ों के वेस्ट से काग़ज़ बनाता है भारत का ये गांव
कपड़ों के वेस्ट से काग़ज़ बनाता है भारत का ये गांव
महाराष्ट्र का कागज़ीपुरा भारत का एक ऐतिहासिक 'पेपर टाउन' है.
यहां के कारीगर 700 से ज़्यादा साल से पुराने कपड़ों को टिकाऊ हैंडमेड पेपर्स में बदल रहे हैं.
हालांकि पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट बनाकर इसे पुनर्जीवित करने की कोशिश चल रही है, ताकि इन पुराने कपड़ों को दोबारा इस्तेमाल करते हुए इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाए जा सकें.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



