व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर दिए बीबीसी के सवालों के जवाब

वीडियो कैप्शन,
व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर दिए बीबीसी के सवालों के जवाब

रूस-यूक्रेन जंग को दो साल से ज़्यादा का वक्त हो चुका है.

इस जंग में उत्तर कोरिया का नाम भी आने लगा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिली सूचनाओं के आधार पर दावा किया है, कि रूस उत्तर कोरियाई सैनिकों को सोमवार या मंगलवार तक जंग के मोर्चे पर तैनात कर सकता है.

हालांकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न तो रूस में उत्तर कोरियाई सैनिक मौजूद होने की पुष्टि की न ही इसे ख़ारिज किया.

वो रूस के कज़ान में ब्रिक्स सम्मेलन के समापन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान बीबीसी के रूस मामलों के संपादक स्टीव रोज़नबर्ग ने उनसे इस बारे में सीधा सवाल किया.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)