हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदानी के बाद सेबी चीफ़ पर लगाए गंभीर आरोप, ये है पूरा मामला
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदानी के बाद सेबी चीफ़ पर लगाए गंभीर आरोप, ये है पूरा मामला
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फ़ंड हिंडनबर्ग ने शनिवार को व्हिसलब्लोअर दस्तावेज़ों का हवाला देते हुए कहा कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की उन ऑफ़शोर कंपनियों में हिस्सेदारी रही है, जो अदानी समूह की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई थीं.
सेबी चेयरपर्सन और उनके पति धवल बुच ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है. वहीं अदानी समूह ने भी इस आरोपों को खारिज किया है.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: मोहम्मद शाहिद
वीडियो एडिटिंग: संदीप यादव

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



