क्या सीरिया में होगी आईएसआईएस की वापसी?
सीरिया में जब बशर अल असद का लगभग 50 साल का राज ख़त्म हुआ तो कईयों ने राहत की सांस ली. लेकिन क्या सीरिया अब नए ख़तरों का सामना कर रहा है?
एक ख़तरा ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन आईएसआईएस की वापसी का भी है. साल 2019 में इस्लामिक स्टेट को हराने वाले कुर्द लड़ाकों के संगठन सीरियन डेमोक्रैटिक फ़ोर्सेस या एसडीएफ के जनरल मज़लूम आब्दी का कहना है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट तेज़ी से उभर रहा है.
दरअसल एसडीएफ एक ऐसी जेल की सुरक्षा करता है जिसमें इस्लामिक स्टेट के हज़ारों संदिग्ध चरमपंथी बंद हैं. अल-हसाका शहर की इस जेल में फिलहाल कैसे हालात हैं, देखिए बीबीसी संवाददाता ओर्ला ग्वेरिन की इस रिपोर्ट में.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



