ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों के अधिकारों की लड़ाई पटरी से क्यों उतर गई? - दुनिया जहान
इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही समझने की कोशिश करेंगे कि आख़िर ऑस्ट्रेलिया के मूलनिवासियों के अधिकारों की लड़ाई पटरी से क्यों उतर गई?

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने पद संभालने के बाद दिए अपने पहले भाषण में जहां आर्थिक विकास और सुरक्षा के वादे किए वहीं एक ऐसा वादा भी किया जिसे सुन कर ऑस्ट्रेलिया के इंडिजिनस समुदाय यानी मूलनिवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानेज़ ने कहा कि ‘जिस ज़मीन पर यह देश बना है उसके पूर्व और वर्तमान मूलनिवासियों के प्रति वो आदर व्यक्त करते हैं और देश के संविधान में उनके अधिकारों को जगह दी जाएगी.’ शुरूआत में इस प्रस्ताव को अच्छा समर्थन भी मिला.
शुरुआती सर्वेक्षणों के अनुसार, 60 प्रतिशत से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोग इस प्रस्ताव के पक्ष में थे. लेकिन 18 महीने बाद इस साल अक्तूबर में मतदाताओं ने इस प्रस्ताव को नामंज़ूर कर दिया. इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही समझने की कोशिश करेंगे कि आख़िर ऑस्ट्रेलिया के मूलनिवासियों के अधिकारों की लड़ाई पटरी से क्यों उतर गई?
प्रेज़ेंटर: सारिका सिंह
प्रोड्यूसर: अनीश अहलूवालिया
ऑडियो मिक्सिंग: तिलक राज
मोशन ग्राफ़िक: परवाज़ लोन
वीडियो एडिटिंग: सदफ़ ख़ान
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



