उत्तराखंड: सुरंग में फंसे मज़दूर किस हाल में हैं?

वीडियो कैप्शन, उत्तराखंड: सुरंग में फंसे मज़दूर किस हाल में हैं?
उत्तराखंड: सुरंग में फंसे मज़दूर किस हाल में हैं?

सुरंग में फंसे 40 मज़दूरों को बाहर निकालने में अभी तक कोई ठोस कामयाबी नहीं मिली है.

सुरंग

इमेज स्रोत, Getty Images

सुरंग में फंसे 40 मज़दूरों को बाहर निकालने में अभी तक कोई ठोस कामयाबी नहीं मिली है. इन मज़दूरों को सुरंग में फंसे सात दिन हो चुके हैं. प्रशासन की ओर से मज़दूरों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास जारी हैं.जिसके लिए अत्याधुनिक मशीनों की भी मदद ली जा रही है.

जिन पाइप से मज़दूरों को निकाला जाना है, उन पाइप को 24 मीटर तक मलबे में ड्रिल किया जा चुका है.एक ओर जहां मज़दूरों को निकालने के प्रयास जारी हैं,वहीं दूसरी ओर टनल में फंसे मज़दूरों के परिजन परेशान हैं और डरे हुए हैं. सुरंग के बाहर से ज्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद.

वीडियो: देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)