यूपी के गांव की पूजा ने ऐसी मशीन बनाई कि उन्हें जापान जाने का मौका मिला

वीडियो कैप्शन, यूपी के गांव की पूजा ने ऐसी मशीन बनाई कि उन्हें जापान जाने का मौका मिला
यूपी के गांव की पूजा ने ऐसी मशीन बनाई कि उन्हें जापान जाने का मौका मिला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के एक छोटे से गांव की पूजा, एक बाल वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने एक "धूल रहित थ्रैशर" मॉडल बनाया है.

यह मॉडल, मड़ाई के दौरान उड़ने वाली धूल को एक जगह जमा करता है.

पूजा के इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और जापान जाने का मौका भी.

ये है पूजा और उनकी सोच को साकार करने वाली हिम्मत की कहानी.

रिपोर्ट: नीतू सिंह

वीडियो: तारिक़ ख़ान

प्रोड्यूसर: सुशीला सिंह

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)