पाकिस्तान के सबसे गर्म शहर में एक दिन, किन हालात में रहने को मजबूर हैं लोग
जैकोबाबाद पाकिस्तान के सबसे गर्म शहरों में से एक है. यहां गर्मियों में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

जैकोबाबाद पाकिस्तान के सबसे गर्म शहरों में से एक है. यहां गर्मियों में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. चाहे ईंट भट्ठा मज़दूर हो या खेतों में काम करने वाला किसान इतनी भीषण गर्मी और तेज़ धूप में काम करना लगभग नामुमकिन हो जाता है.
पाकिस्तान आर्थिक सर्वेक्षण 2024 के अनुसार, देश में गर्मी वैश्विक तापमान से अधिक बढ़ने की संभावना है. इसके मुताबिक़, 2060 तक कम से कम 1.4 से 3.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. बीबीसी ने पाकिस्तान के सबसे गर्म शहर का दौरा ये जानने के लिए किया कि वहां लोगों की दिनचर्या क्या रहती है?
रिपोर्ट: रियाज़ सोहेल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



