उत्तर प्रदेश के इन गाँवों में आदमखोर भेड़ियों का ख़ौफ़

वीडियो कैप्शन,
उत्तर प्रदेश के इन गाँवों में आदमखोर भेड़ियों का ख़ौफ़

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में एक इलाक़े के लोग भेड़ियों के आतंक से ख़ौफ़ में हैं.

ये इलाक़ा भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई अंचल का है, जहाँ भेड़ियों का झुंड ख़ासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा है.

भेड़ियों के हमलों से बड़े भी सुरक्षित नहीं हैं. इस इलाक़े में जुलाई महीने से अब तक भेड़िए छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और 26 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं.

बीबीसी की इस स्टोरी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रभारी मंत्री और वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना को बहराइच भेजा.

भेड़िए को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट का सहारा लिया जा रहा है.

वहीं, इस इलाके में सरकार की तरफ से जिनके घरों में दरवाज़े नहीं हैं, उनमें दरवाज़े लगवाए जा रहे हैं ताकि लोग सुरक्षित घर के अंदर सो सकें.

भेड़िया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भेड़िया

वन विभाग भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है.

वीडियो: सैय्यद मोज़िज़ इमाम और तारिक़ ख़ान

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)