ईरान-इसराइल तनाव के बीच गज़ा में युद्धविराम के लिए फिर से बातचीत शुरू, क्या है फ़ॉर्मूला?
ईरान-इसराइल तनाव के बीच गज़ा में युद्धविराम के लिए फिर से बातचीत शुरू, क्या है फ़ॉर्मूला?
इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा के अस्पताल में चिकित्साकर्मी बनकर रह रहे हमास के दर्जनों लड़ाकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, हालांकि हमास . वहीं ग़ज़ा में युद्धविराम के लिए क़तर में अमेरिका और इसराइल के प्रतिनिधियों में बातचीत शुरू हो गई है.
उन्हें लगता है कि हमास के नेता याह्या सिनवार की मौत के बाद संघर्ष विराम होने की संभावना शायद बढ़ गई है. इस बातचीत का मक़सद ये है कि हमास की क़ैद में मौजूद इसराइली बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की जाए. जहां इसराइल ने हाल ही में ईरान में हमले किए हैं और ईरान इनका जवाब देने की बात कर रहा है.
ऐसे माहौल में कौन कर रहा है शांति की ये कोशिश और कैसे निकल पाएगा हल, देखिए कवर स्टोरी में.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



