अपने भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं ईरान के लोग?
इसराइल के साथ हुए संघर्ष विराम के बाद ईरान इस जंग में हुए नुक़सान का अंदाज़ा लगाने में जुटा है.
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने माना है कि अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को गंभीर नुक़सान पहुंचा है. पर देश के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने अपने पहले के बयान में कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी सफलता को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं.
बीबीसी संवाददाता लीस डूसेट ईरान की राजधानी तेहरान में हैं. उन्होंने ये जानने की कोशिश की कि ईरान के लोग अब सामान्य ज़िंदगी की तरफ़ कैसे लौट रहे हैं और वे अपने भविष्य को लेकर क्या सोचते हैं.
उन्हें इस शर्त पर ईरान से रिपोर्ट करने की इज़ाजत दी गई है कि उनकी कोई भी रिपोर्ट बीबीसी की फ़ारसी सेवा पर इस्तेमाल नहीं होगी. ईरान में काम करने वाली सारी अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसियों पर ईरान का यही क़ानून लागू है. देखिए उनकी ये ख़ास रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



