मारुति कार की कहानी जिसने मिडिल क्लास भारतीयों के सपनों को लगाए पहिये-विवेचना
मारुति कार की कहानी जिसने मिडिल क्लास भारतीयों के सपनों को लगाए पहिये-विवेचना
मारुति की कहानी भारत में जब शुरू हुई, तब कारों को विलासिता की वस्तु माना जाता था और उनके इस्तेमाल को बहुत अधिक प्रोत्साहन नहीं दिया जाता था.
भारतीय सड़कों पर जो विदेशी कारें दिखाई देती थीं, वो दूतावासों की होती थीं या फिर गिने-चुने रईसों की.
ऐसे में भारत के आम इंसान के लिए कार का सपना देखना भी आसान नहीं था.
लेकिन मिडिल क्लास भारतीयों का कार का सपना पूरा करने वाली मारुति कैसे लोगों के दिलों पर राज करने लगी? विवेचना में रेहान फ़ज़ल सुना रहे हैं मारुति की कहानी.
वीडियो: सदफ़ ख़ान
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



