इसराइल-हिज़्बुल्लाह की जंग में पिस रहे हैं लेबनान के आम लोग

वीडियो कैप्शन,
इसराइल-हिज़्बुल्लाह की जंग में पिस रहे हैं लेबनान के आम लोग

मध्य पूर्व शांति की राह देख रहा है.

बीते साल सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद जो जंग छिड़ी थी वो थमने का नाम नहीं ले रही.

न तो हमास की क़ैद से सभी बंधकों की वापसी हो पाई है और न ही इसराइल हमास को पूरी तरह ख़त्म करने का मक़सद पूरा कर पाया है और अब तो इसराइल, लेबनान में भी हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ा रहा है.

बेका वैली को पूर्वी लेबनान को हिज़्बुल्लाह का गढ़ माना जाता है. वहां पिछले ही हफ़्ते इसराइली हवाई हमले में एक सौ साठ से ज़्यादा लोग मारे गए. लेबनान के अधिकारियों ने कहा है कि बीते बुधवार को लेबनान के पूर्वी बालबेल इलाके में हुए इसराइली हमले में भी 55 लोग मारे गए.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)