जुस्थ ने CA फाइनल के बाद क्यों चुनी संगीत की राह?- इंटरव्यू
जुस्थ ने CA फाइनल के बाद क्यों चुनी संगीत की राह?- इंटरव्यू
'मेरी जीत भी लेजा, मेरी हार भी लेजा...' सोशल मीडिया पर ये गाना काफी वायरल हुआ था.
इसे गाने वाले सिंगर जुस्थ भी पॉपुलर हो गए.
जुस्थ ने बताया कि वो अपना असली नाम दुनिया को नहीं बताना चाहते, और जुस्थ नाम उन्होंने खुद को दिया है.
उन्होंने इस नाम के पीछे का मतलब भी बताया.
जुस्थ ने बीबीसी हिन्दी को अपने निजी जीवन, वायरल होने के बाद ज़िंदगी में आए बदलाव और नाम ना ज़ाहिर करने के पीछे की वजह भी बताई.
देखिए बीबीसी संवाददाता विकास त्रिवेदी के साथ उनकी ये ख़ास बातचीत.
शूट: देवाशीष कुमार
एडिट: आशीष जैन
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



