नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल

वीडियो कैप्शन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार क्या बोली?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई थी.

इस हादसे में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है. जबकि बहुत से लोग घायल भी हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस हादसे पर दुख जताने के साथ-साथ प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं.

बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रशासन ज़रूरी कदम उठा रहा है.

वीडियो में देखिए सरकार की तरफ से और क्या कुछ कहा गया.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)