रेयर अर्थ मिनरल्स में क्या टूटेगा चीन का दबदबा?
चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर चल रही बातचीत में सबसे बड़ी बाधा है- रेयर अर्थ मिनरल्स.
इन बेशक़ीमती मिनरल्स के प्रोडक्शन यानी उत्पादन में चीन का दबदबा है.
रेयर अर्थ मिनरल्स का इलेक्ट्रिक गाड़ियां, फाइटर जेट्स और डेटा सेंटर से लेकर उस हर आधुनिक तकनीक में इस्तेमाल होते हैं, जिसके बिना लोगों का जीवन काफ़ी मुश्किल हो सकता है.
चीन ने इस साल की शुरुआत में रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई रोक दी थी तो इसका असर दुनिया भर में हुआ था.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया एक प्रोजेक्ट लेकर आया, जिससे उससे उम्मीद है कि वो चीन के दबदबे को कम कर सकेगा.
बीबीसी संवाददाता सुरंजना तिवारी की इस पर रिपोर्ट देखिए.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



