नेतन्याहू ने ईरानियों को दिया सीधा संदेश, अब क्या है इसराइल की योजना?
नेतन्याहू ने ईरानियों को दिया सीधा संदेश, अब क्या है इसराइल की योजना?
इसराइल और हिज़्बुल्लाह में जारी संघर्ष के बेकाबू होने की आशंका तो बीते एक साल से ही बनी हुई थी.
मगर बीते चंद दिनों में चीज़ें अचानक बदल गईं. एक ओर तो हिज़्बुल्लाह के सबसे बड़े नेता समेत कई कमांडर्स मारे गए हैं.
तो वहीं लेबनान में आम लोगों को भी नुक़सान पहुंचा है. अब इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें संदेश भी दिया है.
कवर स्टोरी में देखिए अब क्या क़दम उठा सकते हैं इसराइल और हिज़्बुल्लाह?
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



