ताइवान ने बनाई स्वदेशी पनडुब्बी 'हाईकुन', क्या चीन को देगी टक्कर?
चीन के साथ जारी तनाव को देखते हुए ताइवान ने स्वदेशी पनडुब्बी बनाई है. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने इसे ऐतिहासिक बताया है. इस पनडुब्बी का नाम 'हाईकुन' रखा गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के साथ जारी तनाव को देखते हुए ताइवान ने स्वदेशी पनडुब्बी बनाई है. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने इसे ऐतिहासिक बताया है. इस पनडुब्बी का नाम 'हाईकुन' रखा गया है. यह नाम एक विशाल मछली से लिया गया है, जो उड़ भी सकती थी.
इस नाम का उल्लेख प्राचीन चीनी साहित्य में भी मिलता है. इस पनडुब्बी को बनाने में 1.54 अरब डॉलर की लागत आई है. ये पनडुब्बी बिजली और डीज़ल से चल सकती है. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक़ इसे 2024 के अंत तक नौसेना में शामिल किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



