गैंडों को बचाने की अनोखी कोशिश
गैंडों को बचाने की अनोखी कोशिश
अफ़्रीका के जंगलों में रहते हैं लगभग 15 हज़ार सफ़ेंद गैंडे, लेकिन इनपर भी ख़तरा मंडरा रहा है.
ये लगभग विलुप्त होने की कगार पर हैं.
एक ही झुंड में ब्रीडिंग होने के कारण उन्हें बीमारियों और दूसरी दिक्कतों का ख़तरा है.
लेकिन अब कुछ वैज्ञानिक उन्हें बचाने के लिए एक अलग तरीक़ा अपना रहे हैं.
ये तरीक़ा क्या है, ये जानने के लिए आयरलैंड के डबलिन ज़ू पहुंची बीबीसी संवाददाता रेबेका मोरेल.

इमेज स्रोत, Getty Images



