ज़ेलेंस्की ने रूस को लेकर क्या दावा किया

वीडियो कैप्शन, ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनकी सेना ने दुश्मन को कमज़ोर कर दिया है.
ज़ेलेंस्की ने रूस को लेकर क्या दावा किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनकी सेना ने रूसी इलाक़े में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दुश्मन को कमज़ोर कर दिया है.

उन्होंने ये दावा बीते रोज़ रूस की सीमा के कई किलोमीटर अंदर सेना के एक ठिकाने पर हमला करने के बाद किया.

हमले के बाद हुआ धमाका इतना बड़ा था कि आसपास भूकंप मापने के लिए लगाए सेंसर्स में भी इसे दर्ज किया गया.

रूसी अधिकारियों ने कहा है कि उनके कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि उन्होंने किसी की जान जाने की बात नहीं कही है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)