सलमान खुर्शीद ने वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर क्या आपत्तियां जताईं?

वीडियो कैप्शन, सलमान खुर्शीद ने वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर क्या आपत्तियां जताईं?
सलमान खुर्शीद ने वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर क्या आपत्तियां जताईं?

वक़्फ़ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है.

संसद में इस पर बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ़ से कई तरह के तर्क दिए गए.

सरकार की तरफ़ से इस दौरान पिछली यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा गया.

यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने कहा कि जब बिल पास हुआ तो धार्मिक नारे लगे, क्या ये सही था?

उन्होंने कहा कि किसी अन्य धर्म की समिति में दूसरे धर्म के लोगों को शामिल नहीं किया जाता, तो फिर इसमें (वक़्फ़) क्यों कर रहे हैं? जो व्यवस्था अन्य धर्मों में की गई है, वही इसमें करनी चाहिए.

वक़्फ़ बिल से विपक्ष को क्या आपत्ति हैं, इसी पर कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़्म मुकेश शर्मा ने यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सलमान खुर्शीद के साथ बात की.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)