अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसराइल को अब क्या हिदायत दी है?

वीडियो कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसराइल से अब ग़ज़ा में जारी जंग रोकने को कहा है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसराइल को अब क्या हिदायत दी है?

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसराइल से अब ग़ज़ा में जारी जंग रोककर बंधकों को वापस लाने की दिशा में काम करने को कहा है. उन्होंने ग़ज़ा में मानवीय मदद बढ़ाने और संघर्षविराम करवाने पर ज़ोर दिया है.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ग़ज़ा में जंग शुरू होने के बाद से इसराइल की ग्यारहवीं यात्रा करके लौट गए हैं. वहीं इसराइली सेना ने दावा किया है कि इसराइली हमलों में बीते दो दिनों में लेबनान में हिज़्बुल्लाह के तीन कमांडर्स समेत 70 लड़ाकों की मौत हुई है.

लेबनान पर इसराइली हमले जारी हैं. वहीं इसराइल के क़ब्ज़े वाले पूर्वी यरुशलम में भी फ़लस्तीनियों के मकान ढहाए जाने की रफ़्तार बढ़ गई है.

क्या कहते हैं अपना घर ख़ुद गिराने वाले फ़लस्तीनी और इसराइली प्रशासन क्या बताता है वजह, देखिए कवर स्टोरी में.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)