दुनिया में क्यों बढ़ रहा है खसरे का संक्रमण?- दुनिया जहान
साल 2000 में अमेरिका से खसरे की बीमारी के उन्मूलन की घोषणा की गई थी.
मगर 25 साल बाद अमेरिका की स्वास्थ्य संस्था सेंटर फॉर डीसीज़ कंट्रोल या सीडीसी ने इस साल जनवरी से मई तक देश में बीमारी के कम से कम 900 मामले सामने आने की जानकारी दी है.
पिछले साल की तुलना में इसमें 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए बच्चों की यह बीमारी एक बड़ी समस्या है.
जैसा कि हमने कोविड महामारी के दौरान देखा कि बीमारियों के वायरस तेज़ी से एक से दूसरे देश में फैलते हैं. मीज़ल्स या खसरा भी लौट आया है.
इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि विश्व में खसरे का संक्रमण क्यों बढ़ रहा है?
प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



