क्रिसमस पर हथियारों से संगीत की धुन बजाते यूक्रेनी सैनिक
क्रिसमस पर हथियारों से संगीत की धुन बजाते यूक्रेनी सैनिक
ये लगातार तीसरा साल है जब यूक्रेन के लोग रूस के हमले के बाद शुरू हुई जंग के बीच क्रिमसस मना रहे हैं.
रूस की सेनाएं लगातार पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ रही हैं. अब वो पोक्रोव्स्क शहर के चंद किलोमीटर ही दूर हैं.
ये वो शहर है जहां यूक्रेन की सेना की भी भारी तैनाती है. लेकिन इस शहर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी है.
दुनिया भर में प्रसिद्ध एक क्रिसमस कैरल यानी गीत के कंपोज़र का जन्म यहीं हुआ था.
यहां अभी कैसे हालात हैं और कैसे, जंग के मैदान में हथियारों से संगीत की धुन तैयार कर रहे हैं यूक्रेनी सैनिक, देखिए बीबीसी संवाददाता जोनाथन बील की रिपोर्ट में.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



