पाकिस्तान में सरकार क्या संविधान बदलकर सेना को और ताक़त देगी? वुसत डायरी
पाकिस्तान में सरकार क्या संविधान बदलकर सेना को और ताक़त देगी? वुसत डायरी
पाकिस्तान में संविधान संशोधन को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.
माना जा रहा है कि मौजूदा सरकार इस संविधान संशोधन के ज़रिए सेना को कोई क़ानूनी किरदार भी दे सकती है.
पाकिस्तान में मुख्य विपक्षी दल पीटीआई के नेता इमरान ख़ान जेल में हैं और ऐसे में वहां लोकतंत्र पर भी सवाल उठ रहे हैं.
देखिए पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसतुल्लाह ख़ान की यह ख़ास टिप्पणी.
वीडियोः सदफ़ ख़ान
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



