इसराइल-हमास जंगः डर और दर्द के एक साल की कहानी- दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन,
इसराइल-हमास जंगः डर और दर्द के एक साल की कहानी- दुनिया जहान

इसराइल-हमास जंग को शुरू हुए एक साल हो चुका है.

सात अक्टूबर, बीते साल इसी दिन हमास ने इसराइल पर हमला किया.

इस हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई.

इसके बाद इसराइल ने जंग का एलान कर दिया और ये जंग अब भी जारी है.

इस दौरान ग़ज़ा लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका है.

40 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और लाखों विस्थापित.

डर और दर्द के एक साल की कहानी...

इसराइल हमास जंग

इमेज स्रोत, Getty Images

शोध और आलेख - प्रेरणा

साउंड मिक्सिंग - अजीत सारथी

प्रोड्यूसर - प्रेरणा और अजीत सारथी

वीडियो: देवाशीष कुमार/शाद मिद्दत

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)