दक्षिण कोरिया की सरकार युवाओं के लिए क्यों करवा रही है डेट ऑर्गेनाइज़?
दक्षिण कोरिया की सरकार युवाओं के लिए क्यों करवा रही है डेट ऑर्गेनाइज़?
दक्षिण कोरिया में लो फ़र्टिलिटी और लो मैरेज रेट्स बड़ी समस्या बन गई है.
यानी यहां के लोग न केवल कम शादियां कर रहे हैं, बल्कि कम बच्चे भी पैदा कर रहे हैं.
जनसंख्या का संतुलन बिगड़ने को लेकर फ़िक्रमंद सरकार ने इससे निपटने के लिए नया और अनोख़ा तरीका अपनाया है.
सरकार शादी की तरफ़ युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए मैचमेकिंग और स्पीड डेटिंग इवेंट्स ऑर्गेनाइज़ कर रही है...लेकिन ये तरीका कितना कारगर साबित होगा?
देखिए बीबीसी संवाददाता रेचल ली की रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



