मिज़ोरम के सीएम क्यों बोले, 'पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे'

वीडियो कैप्शन, मिज़ोरम के सीएम बोले, 'पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे'
मिज़ोरम के सीएम क्यों बोले, 'पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे'

पूर्वोत्तर राज्य मिज़ोरम में सात नवंबर को नई सरकार के लिए वोट डाले जाने हैं. इस चुनावी जंग में कांग्रेस और भाजपा जैसे राष्ट्रीय राजनीतिक दल शामिल हैं तो सत्ताधारी मिज़ो नेशनल फ्रंट और ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट जैसी स्थानीय पार्टियां दौड़ में हैं.

मिज़ोरम

भाजपा के शासन वाले मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद ईसाई बहुल जनसंख्या वाले मिज़ोरम में हज़ारों मणिपुरी कुकी ने शरण ली है. भाजपा के सहयोगी और मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा ने बीबीसी से कहा कि वो आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के लिए राज्य में आने पर उनके साथ मंच साझा नहीं करेंगे. उन्होंने इसकी क्या वजह बताई?

वीडियो: जुगल पुरोहित और प्रेम भूमिनाथन

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)