इसराइल ने हवा में कैसे मार गिराए ईरानी ड्रोन और मिसाइल
इसराइल ने हवा में कैसे मार गिराए ईरानी ड्रोन और मिसाइल
ये पहली बार है जब ईरान ने अपने धुर विरोधी देश इसराइल के क्षेत्र में हमला किया है. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को इसराइल में हवाई हमलों के अलर्ट जारी किए गए. लोगों से सुरक्षित जगहों पर आश्रय लेने के लिए कहा गया.
इन सबके बीच एयर डिफ़ेंस सक्रिय होने की वजह से इसराइल में लगातार विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा रही थी. मिसाइल और ड्रोन इन्टरसेप्ट किए जाने की वजह से कई जगहों पर आकाश में रोशनी रह-रहकर जगमगा रही थी. वहीं कई ड्रोन और मिसाइलों को इसराइली क्षेत्र तक पहुंचने से पहले ही इसराइल और उसके सहयोगी देशों ने मार गिराया.

इमेज स्रोत, AFP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



