अहम मोड़ पर आया सूडान का गृहयुद्ध
अहम मोड़ पर आया सूडान का गृहयुद्ध
पिछले दो सालों से पैरामिलिट्री और सेना के बीच सूडान की राजधानी खार्तूम पर कब्ज़े के लिए लड़ाई चल रही है.
बीबीसी को इस संघर्ष में बड़े पैमाने पर अत्याचारों की कहानियां देखने और सुनने को मिली हैं.
अफ्रीका के सबसे गरीब देशों में से एक सूडान की सत्ता पर काबिज़ होने के लिए आपस में लड़ रहे दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर युद्ध अपराधों का आरोप लगाते हैं.
बीबीसी संवाददाता बार्बरा प्लेट अशर सूडान की सेना के साथ खार्तूम के उन इलाक़ों में पहुंची, जिन्हें हाल ही में पैरामिलिट्री से छुड़ाया गया है.
इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



