65 साल उम्र और सात महीने से चला रहीं ऑटोरिक्शा, ऐसा रहा अनुभव
65 साल उम्र और सात महीने से चला रहीं ऑटोरिक्शा, ऐसा रहा अनुभव
महाराष्ट्र के कराड शहर में मार्च महीने से मंगला आवले ऑटोरिक्शा चला रही हैं.
बीते सात महीने में इस काम से उन्हें जो अनुभव मिला, उसके बारे में उन्होंने बीबीसी को बताया.
उनका कहना है कि ये ऑटोरिक्शा पहला ऐसा वाहन है जो उन्होंने चलाया है.
लोग 65 साल की उम्र में उनके इस पैशन को देख उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं. देखिए उनकी कहानी.
रिपोर्ट: प्राची कुलकर्णी
कैमरा: नितिन नागरकर
एडिट: शरद बढ़े
प्रोड्यूसर: प्राजक्ता धुलप
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



