बच्चों के कंप्यूटर से ख़तरनाक ड्रोन कैसे बना पा रहा है रूस
बच्चों के कंप्यूटर से ख़तरनाक ड्रोन कैसे बना पा रहा है रूस
यूक्रेन में चल रही जंग फ़िलहाल ख़त्म होती नज़र नहीं आ रही है.
एक तरफ़ उत्तर कोरिया जैसे देश रूस को हथियार मुहैया करा रहे हैं, दूसरी तरफ़ रूस के हथियारों के ज़खीरे में पश्चिमी देशों में बना कुछ साज़ो-सामान भी मिला है.
बीबीसी को पता चला कि ब्रिटेन में जो मिनी कंप्यूटर स्कूली बच्चों को कोडिंग सिखाने के लिए बनाए गए थे, उनका इस्तेमाल रूसी ड्रोन्स में किया जा रहा है.
बीबीसी ने पड़ताल की है कि क्लासरूम्स के लिए बनी ये किट्स जंग के मैदान तक कैसे पहुंच गईं. देखिए ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



