1995 की वह रात जब रूसी विमान से भारत में गिराई गईं बंदूक़ें - विवेचना

वीडियो कैप्शन, 1995 की वो रात, जब रूसी विमान से भारत में गिराई गईं बंदूक़ें- विवेचना
1995 की वह रात जब रूसी विमान से भारत में गिराई गईं बंदूक़ें - विवेचना

बात 1995 की है. 17 दिसंबर की रात क़रीब चार टन वज़न के हथियार लादकर एक रूसी विमान ने कराची से ढाका के लिए उड़ान भरी.

उसमें आठ लोग सवार थे. विमान ने वाराणसी के एक हवाई अड्डे पर ईंधन भरवाया.

जब विमान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले से गुज़रा, तभी नीचे की तरफ़ उड़ान भरने लगा. यहां विमान से एक गांव में हथियार गिराए गए थे. इनमें बड़ी तादाद में बंदूक़ें शामिल थीं.

मगर हैरानी की बात ये थी कि विमान यहां नहीं रुका बल्कि कलकत्ता में ईंधन भरवाकर थाईलैंड के लिए उड़ा.

मगर ये हथियार क्यों गिराए गए थे?

भारत सरकार की तरफ़ से इस मामले में क्या कार्रवाई की गई?

विवेचना में इसी घटना की कहानी सुना रहे हैं रेहान फ़ज़ल.

वीडियो: सदफ़ ख़ान

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)