चेचन्या छोड़कर क्यों भाग रही हैं महिलाएं

वीडियो कैप्शन, चेचन्या छोड़कर क्यों भाग रही हैं कई महिलाएं?
चेचन्या छोड़कर क्यों भाग रही हैं महिलाएं

रूस के दक्षिणी हिस्से में है एक ऐसा गणराज्य जो है तो रूस का हिस्सा मगर इसका अपना संविधान है और इसे काफ़ी आज़ादी भी है. ये है चेचन्या गणराज्य.

इसे महिलाओं के लिए बेहद ख़राब जगह माना जाता है. वजह है यहां का रूढ़िवादी और पुरुष प्रधान समाज.

साल 2007 से चेचन्या की कमान रमज़ान कादिरोव के हाथ में थी, जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क़रीबी सहयोगी माने जाते हैं. उनके शासन में मानवाधिकारों का उल्लंघन होने के आरोप लगते हैं, जिसे चेचन्या के अधिकारी ग़लत बताते हैं.

हाल में ऐसी भी ख़बरें आई हैं कि महिलाएं घरेलू हिंसा से परेशान होकर देश छोड़ रही हैं.

दूसरों के लिए मिसाल बनने वाली महिलाओं के लिए बीबीसी की स्पेशल सीरीज़ 100 विमेन में इस साल एक ऐसी महिला को भी जगह मिली है. जिन्होंने जान जोखिम में डालते हुए आज़ादी का रास्ता तय किया और दूसरों की भी मदद कर रही हैं. देखिए बीबीसी की ये रिपोर्ट..

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)