राष्ट्रपति ने गर्भ गृह के बाहर की पूजा, पूरा मामला जानिए
राष्ट्रपति ने गर्भ गृह के बाहर की पूजा, पूरा मामला जानिए

इमेज स्रोत, ANI
20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के हौज़ खास स्थित जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया. राष्ट्रपति मुर्मू के प्रार्थना करने के दृश्य बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
कई लोगों ने दावा किया है कि राष्ट्रपति को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उन्हें बाहर से ही पूजा करनी पड़ी. दावों में कहा गया कि राष्ट्रपति को अनुसूचित जाति से होने के कारण प्रवेश से वंचित कर दिया गया था.
बीबीसी ने इस विवाद पर जगन्नाथ मंदिर के एक पुजारी से बात की और पूरे मामले को समझा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



