इसराइल क्या कभी स्वतंत्र और संप्रभु देश फ़लस्तीन के लिए तैयार होगा?
पिछले एक महीने से अधिक समय से इसराइल और हमास के बीच भयानक जंग जारी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले एक महीने से अधिक समय से इसराइल और हमास के बीच भयानक जंग जारी है. इसमें अब तक दोनों तरफ के हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है. इस लड़ाई का कोई साफ़ अंत नज़र नहीं आ रहा है. शांति पहले से कहीं अधिक दूर नज़र आ रही है. हमास ने सात अक्टूबर को इसराइली क्षेत्र पर हमला किया था. इसके बाद से इसराइल ग़ज़ा में लगातार हमले कर रहा है.
फ़लस्तीनियों और इसराइलियों के बीच मतभेद कोई नई बात नहीं है. इस जटिल युद्ध को ख़त्म करने के लिए समझौते तक पहुँचने में कई तरह की बाधाएँ दशकों से मौजूद हैं. लेकिन एक सवाल जो हमेशा उठता रहा है और वो ये कि इसराइल क्या कभी स्वतंत्र और संप्रभु देश फ़लस्तीन के लिए तैयार होगा?
वीडियो: सारिका सिंह/ देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



