इमरान ख़ान को पाकिस्तान की जिस जेल में रखा गया है, वो कैसी है?

इमेज स्रोत, social media
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के चेयरमैन और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को तोशाखाना केस में तीन साल क़ैद और जुर्माने की सज़ा सुनाए जाने के बाद लाहौर में उनके आवास से गिरफ़्तार कर पंजाब प्रांत के सीमाई ज़िले अटक की जेल भेजा गया है.
इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पहले उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से इस्लामाबाद लाने की ख़बरें चल रही थीं लेकिन बाद में पुलिस उन्हें मोटरवे के रास्ते इस्लामाबाद लेकर आई जहां से मेडिकल जांच के बाद उन्हें अटक जेल ले जाया गया है.
जेल के कानूनों के अनुसार इमरान ख़ान को पूर्व प्रधानमंत्री होने की वजह से 'ए' क्लास कैटेगरी दी जा सकती है लेकिन अटक की जेल के वार्डन ने बताया कि इस जेल में 'ए' या 'बी' क्लास कैटेगरी की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है.
पाकिस्तान के मौजूदा हालात, इमरान ख़ान को जेल और पूर्व प्रधानमंत्रियों के जेल जाने के इतिहास पर वुसअतुल्लाह ख़ान का व्लॉग. वीडियो: वुसअतुल्लाह ख़ान/ रोहित लोहिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



