आईवीएफ़ को लेकर मुश्किल में क्यों फंसे सिद्धू मूसेवाला के पिता

वीडियो कैप्शन, आईवीएफ़ को लेकर मुश्किल में क्यों फंसे सिद्धू मूसेवाला के पिता
आईवीएफ़ को लेकर मुश्किल में क्यों फंसे सिद्धू मूसेवाला के पिता

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि वो उनके नवजात बच्चे से जुड़े कानूनी प्रक्रिया को लेकर उन्हें परेशान कर रही है.

इस बच्चे का जन्म 17 फ़रवरी को आईवीएफ़ की मदद से हुआ था. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है.

भारतीय कानून के मुताबिक 50 साल से कम उम्र की महिलाएं और 55 साल से कम उम्र के पुरुष ही आईवीएफ़ जैसी तकनीकों की मदद ले सकते हैं.

बुधवार को पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला के भाई से जुड़े विवाद को कथित तौर पर ठीक से ना संभालने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

सिद्धू मूसेवाला

इमेज स्रोत, Social Media

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)