दलाई लामा पर क्या सोचते हैं तिब्बत के लोग

वीडियो कैप्शन, दलाई लामा पर देखिए ये विशेष रिपोर्ट
दलाई लामा पर क्या सोचते हैं तिब्बत के लोग

तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा है कि उनकी मौत के बाद उनका उत्तराधिकारी होगा. उन्होंने ये घोषणा अपने 90वें जन्मदिन वाले हफ़्ते में की है.

इसके बाद सालों से चली आ रही उस अनिश्चितता पर भी विराम लग गया है, जिसमें आशंका जताई जा रही थी कि जब वह इस दुनिया को अलविदा कह देंगे, तब इस व्यवस्था का भी अंत हो जाएगा.

उन्होंने यह भी साफ़ किया है कि उनके उत्तराधिकारी के चुनाव में चीन की कोई भूमिका ना हो.

तिब्बत में पत्रकारों के जाने पर पाबंदी लगी है और बीबीसी को वहां जाने से लगातार मना किया जाता रहा है.

बीबीसी संवाददाता लॉरा बिकर सिचुआन प्रांत के अबा कस्बे में पहुंचीं. ये वो इलाक़ा है जो कई दशकों से कम्युनिस्ट पार्टी के ख़िलाफ़ तिब्बतियों के संघर्ष का केंद्र रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)