भारत की पहली दलित अभिनेत्री पी.के. रोज़ी को क्यों बदलनी पड़ी थी पहचान?
भारत की पहली दलित अभिनेत्री पी.के. रोज़ी को क्यों बदलनी पड़ी थी पहचान?
पी.के. रोज़ी दलित समाज से थीं और उन्होंने एक मूक फ़िल्म में लीड रोल किया था.
मगर इसके बाद उनकी ज़िंदगी पहले जैसी नहीं रही. करीब सौ साल पहले मलयालम सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री रोज़ी की पहली और आख़िरी फ़िल्म विगतकुमारन (खोया हुआ बच्चा) का प्रीमियर हुआ था.
फिल्म निर्माता जे.सी. डैनियल ने इसे निर्देशित किया था. उन्हें मलयालम सिनेमा का जन्मदाता माना जाता है. इस वीडियो में जानिए पी.के. रोज़ी की कहानी.
रिपोर्टः बिमल थंकाचन और दिव्या उप्पल
इलस्ट्रेशनः पुनीत कुमार
एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसरः संजॉय मजूमदार
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



