यूएनएससी की बैठक में इसराइल और फ़लस्तीनी क्षेत्र के विदेश मंत्री भिड़ गए

वीडियो कैप्शन, यूएनएससी की बैठक में इसराइल और फ़लस्तीनी विदेश मंत्री भिड़ गए
यूएनएससी की बैठक में इसराइल और फ़लस्तीनी क्षेत्र के विदेश मंत्री भिड़ गए

इसराइल और हमास के बीच जंग जारी है और इसका ख़ामियाज़ा ग़ज़ा पट्टी में आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल में घुसकर सैकड़ों लोगों को मार दिया था, बंधक बना लिया था. जवाब में इसराइल ने बमबारी शुरू की, जो अब तक जारी है.

इसराइल हमास संघर्ष

इमेज स्रोत, UNSC

इससे ग़ज़ा में भारी नुक़सान हुआ है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उच्चस्तरीय सत्र में ये मुद्दा उठा तो इसराइल और फ़लस्तीनी पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोला और संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने इस जंग में नुक़सान उठा रहे आम लोगों का मामला रेखांकित किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)