ग़ज़ा: अस्पताल पर हमले से जुड़े वीडियो, तस्वीरें और अन्य सबूत क्या बताते हैं?

वीडियो कैप्शन, ग़ज़ा: अस्पताल पर हमले से जुड़े वीडियो, तस्वीरें और अन्य सबूत क्या बताते हैं?
ग़ज़ा: अस्पताल पर हमले से जुड़े वीडियो, तस्वीरें और अन्य सबूत क्या बताते हैं?

बीबीसी संवाददाता रुश्दी अबु अलूफ़ ने ग़ज़ा के अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल में धमाके वाली जगह का दौरा किया.

ग़ज़ा

बीबीसी संवाददाता रुश्दी अबु अलूफ़ ने ग़ज़ा के अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल में धमाके वाली जगह का दौरा किया. उनके मुताबिक़, यहां लोग अभी भी मृतकों के शवों के टुकड़ों को इकट्ठा कर रहे हैं.

ग़ज़ा शहर के भीड़ भरे अल-अहली अस्पताल में हुए जानलेवा धमाके में सैकड़ों लोगों की मौत होने की ख़बर है. हमास के नियंत्रण वाले ग़ज़ा के फ़लस्तीनी प्रशासन ने हमले के तुरंत बाद इसराइल को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए इसे सोच-समझकर किया गया हमला क़रार दिया. हालांकि, इसराइल ने इस हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है.

रिपोर्ट: टीम बीबीसी

आवाज़: आदर्श राठौर

एडिटिंग: देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)