रोहिंग्या शरणार्थियों ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने उन्हें जबरन समुद्र में छोड़ दिया

वीडियो कैप्शन, रोहिंग्या शरणार्थियों ने बताया कि भारत सरकार ने उन्हें जबरन समुद्र में छोड़ दिया
रोहिंग्या शरणार्थियों ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने उन्हें जबरन समुद्र में छोड़ दिया

बीबीसी ने कुछ रोहिंग्या शरणार्थियों से बात की है, जिन्हें भारत सरकार ने निर्वासित कर म्यांमार के तट के पास समुद्र में छोड़ दिया.

वहीं म्यांमार इस समय एक भीषण गृहयुद्ध से जूझ रहा है.

रोहिंग्या, जो मुख्य तौर पर मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय है.

यह समुदाय म्यांमार की सैन्य सरकार के अत्याचार, हिंसक उत्पीड़न और यहां तक कि नरसंहार तक का शिकार रहा है.

अभी तक क़़रीब दस लाख से अधिक रोहिंग्या अपना देश छोड़कर पड़ोसी देशों में शरण लिए हुए हैं.

इन देशों में एक देश भारत भी है.

इन रोहिंग्या शरणार्थियों ने बीबीसी को बताया कि किस तरह भारतीय अधिकारियों ने उन्हें पकड़ा और समुद्र में छोड़ दिया.

दिल्ली से बीबीसी की साउथ एशिया संवाददाता समीरा हुसैन की रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)